कार्यक्रम में महिलाओं को समान्नित करते हुए अतिथिगण |
महिलाओं व बालिकाओं को किया सम्मानित
9 मार्च। आयुष्य मन्दिरम् संस्था के तत्वावधान में नगर के मॉडल टाऊन स्थित संस्था परिसर में महिला सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ बालयोगी शुभम शर्मा ने शंख वादन से किया।
इस मौके पर योग कोर्स में प्रशिक्षित छात्राओं ने देशभक्ति गीतों के साथ योग नृत्य एवं छोटी बालिकाओं ने एडवांस योगा की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
योग प्रशिक्षक का कोर्स उत्तीर्ण करने वाली प्रियंका, खुशबू कालरा, महक अरनेजा, नीतू धींगड़ा, पूजा चुघ, अंकिता अरोड़ा, उल्लेखनीय कार्यो हेतु महिला दीपु शर्मा, अनुराधा सैनी, निशा शर्मा, ममता यादव व योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिका आलिया अदलखा व दीवांशी धींगड़ा को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों को सम्मानित करते हुए अतिथि। |
मुख्यातिथि शिक्षाविद ममता यादव ने महिलाओं को सशक्त बनकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं पुरुषों के बराबर ही नहीं, बल्कि उनसे कहीं आगे हैं। महिलाओं के प्रति समाज में अच्छी सोच बनाने के लिए आवश्यक है कि महिलाओं की सफलता की कहानियों को जन- जन तक पहुंचाया जाए।
इस मौके पर संस्था की लीगल एडवाइजर एडवोकेट सरला शर्मा, जिला शाखा प्रभारी योगाचार्या सुषमा, अनेजा स्कूल संचालिका नीतू अनेजा, रामप्रताप यादव, दीपक तलुजा, कपिल गौड़, योग एवं जूडो कराटे प्रशिक्षक महावीर आदि उपस्थित थे।