अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023
दो दिवसीय निःशुल्क योग कैंप में
कॉलेज के विद्यार्थियों को दिया
योग प्रशिक्षण
विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को योग प्रशिक्षण देते योगाचार्या |
आयुष्य मंदिरम संस्था एवं केएलपी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली रोड़ स्थित कॉलेज में दो दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों को कॉमन योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया गया। योग प्रशिक्षण का उचित लाभ मिल सके इसके लिए 20 -20 विद्यार्थियों के 5 ग्रुप बनाकर प्रशिक्षण दिया गया ताकि प्रत्येक विद्यार्थी को योग सिखने में आसानी रहे।
योगाचार्या सुषमा ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों और स्टाफ के सदस्यों को विधिवत ढंग से योग प्रशिक्षण दिया। विद्यार्थियों बड़े उत्साह और श्रद्धा से योग प्रशिक्षण का लाभ लिया। इस दौरान योगाचार्या ने विद्यार्थियों को नियमित योग करने से लाभ और योग-संबंधी नियमों के बारे में जानकारी भी दी।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गए।