एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने किया आयुष्य कैलेंडर का विमोचन कनीना
स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के दूसरे चरण के तहत बुधवार को कनीना स्थित एसडीएम कार्यालय में आयुष्य मन्दिर संस्था द्वारा भारतीय सनातन संस्कृति के अनुरूप तैयार किए गए 'आयुष्य कैलेंडर' विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कैलेंडर का लेखन एवं सम्पादन आचार्य जयप्रकाशानंद द्वारा किया गया है। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने आयुष्य कैलेंडर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि यह कलेंडर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाने के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा और इस कलेंडर का अनुसरण करके आमजन अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित कर सकेंगे।
आचार्य जयप्रकाशानंद ने आयुष्य कैलेंडर के बारे में विस्तार से बताया कि वर्तमान के भौतिकवादी व भाग-दौड़ भरे परिवेश में अधिकतम बीमारियों / रोगों का मूल कारण आहार, विहार, आचार, विचार और स्वच्छता के प्रति लापरवाही व जागरुकता की भारी कमी माना गया है।
इस कलेंडर में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य जागरुकता दिवस की विस्तृत जानकारी के साथ हिंदु तिथि, वार, व्रत-त्यौहार व संतों-महापुरुषों की जयंतियों, स्वास्थ्य स्लोगन एवं नैतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को जगाने सहित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियों एवं तथ्यों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कैलेंडर जनवरी से शुरू न होकर हिन्दू माह चैत्र नवरात्रि से शुरू होता है।