आयुष्य कैलेंडर का किया विमोचन

 

रेवाड़ी। आयुष्य कलेंडर का विमोचन करते हुए डीसी अशोक कुमार गर्ग 

नव संवत्सर पर आयुष्य कलेंडर का विमोचन

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने नव संवत्सर पर मंगलवार को आयुष्य कलेंडर का विमोचन किया।  उन्होंने वहाँ मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसन्त ऋतु  का आगमन और हिन्दू नववर्ष का पहला पर्व नवरात्रि इसी दिन से शुरू होता है।  उन्होंने जिलावासियों को नवरात्रि पर्व के शुभारम्भ की बधाई दी।  

डीसी ने कहा कि यह आयुष्य कलेंडर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आचार्य जयप्रकाशानन्द के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस कलेंडर में प्रकाशित सामग्री सभी लोगों की शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक प्रगति के लिए काफी प्रभावी साबित होगी। उन्होंने आशा जताई कि संस्था द्वारा भविष्य में भी स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर इस प्रकार के सकारात्मक व रचनात्मक प्रयास किये जायेंगे। 

वर्षभर जागरूक रखेगा आयुष्य कलेंडर:   आचार्य जयप्रकाशानन्द 

आयुष्य कलेंडर  के विमोचन पर आचार्य जय प्रकाशानन्द ने डीसी अशोक कुमार गर्ग को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान की भौतिकतावादी दौड़ती जिन्दगी में अधिकतम बीमारियों का मूल कारण आहार-विहार, आचार-विचार  और स्वच्छ्ता के प्रति लापरवाही व जागरूकता की कमी माना गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस कलेंडर में व्यक्तिगत शुचिता, खाद्य -पदार्थों की शुचिता, भावों और विचारों की शुचिता पर विशेष बल दिया गया है। विमोचन के अवसर पर जिला खजाना अधिकारी सतीश कुमार, जिला प्रभारी योगाचार्या सुषमा, अधिवक्ता सरला शर्मा, हिमांशु भरद्वाज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 

कन्याओं के पूजन के साथ उन्हें बचाने के लिए भी संकल्प लें 

इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए डीसी गर्ग ने कहा कि नवरात्र पर्व पर लोगों को चाहिए कि वह कन्याओं के पूजन के साथ उन्हें बचाने के लिए भी संकल्प लें। नवरात्रों में अब बस......मुहिम के भागीदार बनकर बेटी बचाने की दिशा में आवश्यक कदम उठायें। उन्होंने भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध एकजुट होकर सभी नैतिक व मानवीय विचारधारा को अपनाते हुए बेटा-बेटी में भेदभाव को खत्म करने का आव्हान किया। बेटियों का मान-सम्मान बनाये रखना हमारा दायित्व बनता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

.

Below Post Ad