आयुष्य मन्दिरम् : रेवाड़ी का प्रमाणित (Certified) एवं सर्वोत्कृष्ट योग एवं प्राकृतिक केन्द्र
आयुष्य मन्दिरम् रेवाड़ी का सबसे पुराना और भारत सरकार से रजिस्टर्ड संस्थान है, जिसमें विगत 6 वर्षों से भारतीय चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत योग, एक्यूप्रेशर, रंग चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा आदि का अध्ययन-अध्यापन हो रहा है। आयुष्य मन्दिरम् अपने विद्यार्थियों को प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक प्रशिक्षण प्रदान करता है, साथ ही उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है। संस्था द्वारा भारतीय चिकित्सा पद्धतियों संबंधी निःशुल्क शिविरों का निरन्तर आयोजन होता रहता है। जिससे शिक्षार्थियों को बहुत कुछ नया सीखने को मिलता रहता है।
आयुष्य मन्दिरम् का अपना एक योग एवं प्राकृतिक
उपचार केन्द्र भी है, जिससे शिक्षार्थियों को अच्छा-खासा व्यवहारिक ज्ञान
प्राप्त होता है। आयुष्य मन्दिरम् की अपनी कुछ विशेषतायें हैं, जो इसको
सबसे अलग पहचान देती हैं-
- गुणवतायुक्त प्रशिक्षण।
- अनुशासन।
- समय का आदर।
- अनुभवी 15-20 वर्षों अध्यापक एवं प्रशिक्षक।
- प्रशिक्षण लैब।
- पुस्तकालय लगभग 1000 पुस्तकें।
- आधुनिक स्वास्थ्य व सुरक्षा यंत्र।